जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर थोड़ी नर्वस और रोमांचित नजर आईं। इस खास मौके पर उनकी बहन खुशी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को यादकर भावुक हो गईं।
जाह्नवी ने भी भावुक होकर कहा, 'मैं निश्चित रूप से आज उन्हें याद कर रही हूं। उन्होंने सबसे बड़ी और मददगार सुझाव यह दी थी कि कड़ी मेहनत करो और हर भावना को महसूस करो।'
ये भी पढ़ें: WATCH: फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर हुआ रिलीज
A post shared by F I L M Y C O R N E R (@filmycorner) on Jun 11, 2018 at 7:51pm PDT
इस मौके पर 21 वर्षीय जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी मौजूद थे, जो श्रीदेवी के जाने के बाद से लगातार उन्हें सहयोग देते रहे हैं।
जाह्न्वी ने कहा, 'पापा ने मुझे अभिनय संबंधी कोई सुझाव नहीं दिया लेकिन प्यार, प्रोत्साहन और काफी सहयोग दिया है, तो मुझे लगता है कि काफी है।'
A post shared by Bollywood Entertainment🌼 (@lnstabolly) on Jun 11, 2018 at 11:31am PDT
ट्रेलर लॉन्च से पहले जाह्न्वी के सौतेले भाई अर्जुन कपूर ने भी जाह्नवी का हौसला बढ़ाने के लिए कुछ बातें कही।
जाह्नवी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का पहला दिन काफी मजेदार था।
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Jun 10, 2018 at 9:34am PDT
एक्ट्रेस ने कहा, 'हम लोग घबराए हुए नहीं थे क्योंकि शशांक ने पहले से ही सहज पारिवारिक माहौल बना दिया था। शॉट देने से पहले हमने काफी रिहर्सल किया, तो चीजें आसान और मजेदार हो गईं।'
'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: तेजी से बढ़ रही अनिद्रा की समस्या, Insomnia से ऐसे पाएं छुटकारा
Source : IANS