'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च पर श्रीदेवी को याद कर जाह्नवी और खुशी कपूर के छलके आंसू

'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल निभा रहे हैं।

'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल निभा रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च पर श्रीदेवी को याद कर जाह्नवी और खुशी कपूर के छलके आंसू

जाह्नवी और खुशी (इंस्टाग्राम)

जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर थोड़ी नर्वस और रोमांचित नजर आईं। इस खास मौके पर उनकी बहन खुशी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को यादकर भावुक हो गईं।

Advertisment

जाह्नवी ने भी भावुक होकर कहा, 'मैं निश्चित रूप से आज उन्हें याद कर रही हूं। उन्होंने सबसे बड़ी और मददगार सुझाव यह दी थी कि कड़ी मेहनत करो और हर भावना को महसूस करो।'

ये भी पढ़ें: WATCH: फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर हुआ रिलीज

इस मौके पर 21 वर्षीय जाह्नवी के पिता बोनी कपूर भी मौजूद थे, जो श्रीदेवी के जाने के बाद से लगातार उन्हें सहयोग देते रहे हैं।

जाह्न्वी ने कहा, 'पापा ने मुझे अभिनय संबंधी कोई सुझाव नहीं दिया लेकिन प्यार, प्रोत्साहन और काफी सहयोग दिया है, तो मुझे लगता है कि काफी है।'

ट्रेलर लॉन्च से पहले जाह्न्वी के सौतेले भाई अर्जुन कपूर ने भी जाह्नवी का हौसला बढ़ाने के लिए कुछ बातें कही।

जाह्नवी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग का पहला दिन काफी मजेदार था।

एक्ट्रेस ने कहा, 'हम लोग घबराए हुए नहीं थे क्योंकि शशांक ने पहले से ही सहज पारिवारिक माहौल बना दिया था। शॉट देने से पहले हमने काफी रिहर्सल किया, तो चीजें आसान और मजेदार हो गईं।'

'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: तेजी से बढ़ रही अनिद्रा की समस्या, Insomnia से ऐसे पाएं छुटकारा

Source : IANS

janhvi Kapoor Khushi Kapoor Dhadak
      
Advertisment