logo-image

'आजाद कश्मीर', बॉलीवुड से आए तमाम रिएक्शन

जम्‍मू-कश्‍मीर को अब दिल्‍ली की तरह केंद्र शासित प्रदेश तो राज्‍य का विभाजन कर लद़्दाख को चंडीगढ़ की तरह केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है

Updated on: 05 Aug 2019, 02:04 PM

नई दिल्ली:

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर में लागू धारा 370 और 35A को खत्म करने के प्रस्ताव को पेश किया गया. जिसके बाद राज्यसभा में प्रस्ताव पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे मंजूरी दे दी. जिसका सीधा मतलब ये है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाया जाएगा.

वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर को अब दिल्‍ली की तरह केंद्र शासित प्रदेश तो राज्‍य का विभाजन कर लद़्दाख को चंडीगढ़ की तरह केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है. साथ ही धारा 370 के जरिए जो विशेषाधिकार प्राप्‍त थे, वो खत्‍म कर दिए गए हैं. इस बड़े फैसले पर अब बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

फेमस राइटर चेतन भगत ने कहा- 5 अगस्त, 2019. कश्मीर आखिरकार आजाद हुआ। बढ़ने के लिए स्वतंत्र, भविष्य बनाने के लिए स्वतंत्र।

बबीता फोगाट- देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला- कश्मीर को 370 35A से मुक्ति मिल जाए यह मेरा परम सौभाग्य होगा, भारत माता की जय

गौहर खान ने लिखा- ये क्या हो रहा है, अल्लाह सभी को सुरक्षित रखें

जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने शुरू किए रिएक्शन देने, बबीता फोगाट ने कहा-कश्मीर आखिरकार आजाद हुआ

परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, "आप ने बिलकुल मेरे मन की बात कही है. जय हिन्द."