साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने परिवार के साथ मनाया अपना जन्मदिन, तस्वीरें वायरल

फिल्म 'जनता गैराज' में बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले सुपरहिट एक्टर एन.टी रामा राव जूनियर की 34 वां जन्मदिन मनाते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने परिवार के साथ मनाया अपना जन्मदिन, तस्वीरें वायरल

एन.टी रामा राव जूनियर

फिल्म 'जनता गैराज' (Janatha garage) में बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले सुपरहिट एक्टर एन.टी रामा राव जूनियर की 34 वां जन्मदिन मनाते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। 

Advertisment

तेलगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार का पूरा नाम नंदमूरी तारक रामा राव है। एनटीआर रमा राव ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और बेटे अभय के साथ जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो कि पोस्ट करने के कुछ मिनटों बाद ही वायरल हो गयी।

जूनियर एनटीआर जाने माने एक्टर और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे एनटी रामाराव के पोते हैं।

संयोग से उनके जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म 'जय लव कुश' के निर्माताओं ने इसके दो पोस्टर जारी किए हैं।

के.एस रविंद्र निर्देशित फिल्म में जूनियर एनटीआर जय नामक किरदार में हैं। रामनवमी पर एनटीआर की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था।

रामा राव की फिल्म का टाइटल 'जय लव कुश'(JAI LAVA KUSA) है। इन्टरनेट पर एन.टी.आर जूनियर का फिल्म में लीक हुआ लुक इन्टरनेट पर खूब वायरल हुआ था।

एन.टी.आर के फिल्म में तीन किरदार है। अंतराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट हार्टवेल को एनटीआर की फिल्म में लुक की जिम्मेदारी दी गई है।

और पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुई सोनम कपूर, तस्वीरें वायरल

हार्टवेल को रामा राव के चेहरे जैसे मुखौटे के माप के लिए खासकर लॉस एंगेल्स से बुलाया गया है। एनटीआर पहली बार प्रोस्थेटिक(बनावटी अंगों का प्रयोग) का इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे।

एनटीआर की 27th फिल्म जय लव कुश का निर्देशन के.एस. रविन्द्र (बॉबी) ने किया है। पहली बार रामा राव तीन किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

राव फिल्म में लव कुश और जय का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म एनटीआर आर्ट्स बैनर के तले बन रही है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: पहले दिन इरफान की 'हिंदी मीडियम' से आगे रही अर्जुन की 'हाफ गर्लफ्रेंड', कमाये 10.27 करोड़ रूपये

Source : News Nation Bureau

ntr rama rao junior Janatha garage jai lava kusa
      
Advertisment