अनंत-राधिका के संगीत में 'मोरनी' बनकर पहुंचीं जान्हवी कपूर, फिश कट लहंगे में लगी स्टाइलिश

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में जान्हवी कपूर के लुक की खूब चर्चा हो रही है. जान्हवी इस संगीत पार्टी में मोरपंख की स्टाइल वाला फिशकट लहंगा पहनकर पहुंचीं थीं. 

author-image
Sezal Thakur
New Update
Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor ( Photo Credit : Social Media)

Jahnvi Kapoor Anant Radhika Sangeet Ceremony: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Radhika Wedding) 12 जुलाई को होगी. इससे पहले मुंबई में अंबानी परिवार के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. मामेरू, गरबा नाइट के बाद कल संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस समारोह में वैसे तो  बिजनेस, बॉलीवुड, क्रिकेट से लेकर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. लेकिन एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के लुक की  खूब चर्चा हो रही है. जान्हवी इस संगीत पार्टी में मोरपंख की स्टाइल वाला फिशकट लहंगा (Jahnvi Kapoor Look) पहनकर पहुंचीं थीं. 

Advertisment

जलपरी बनकर पहुंचीं जाह्नवी कपूर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत के फंक्शन में जान्हवी का लुक देखने लायक था. उन्होंने जैसे ही एंट्री ली, सबकी नजरें एक्ट्रेस पर थम गई.  मोरपंख की स्टाइल वाली ड्रेस में वो किसी जलपरी की तरह नजर आ रही थीं. पीकॉक ग्रीन-ब्लू कलर के इस लहंगे के साथ जान्हवी ने शिमरी हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना था और साथ में एक दुपट्टा भी कैरी किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को पीछे हाफ टाई किया हुआ था और गले में एक नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे .जान्हवी ने ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक, आंखों पर आईलाइनर, गालों पर ग्लॉस के साथ अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) भी नजर आए. उन्हें ऑल ब्लैक लुक में देखा गया, जिसमें गोल्डन वर्क हुआ था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मामेरू फंक्शन में पहना पिंक लहंगा

इससे पहले जान्हवी कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'मामेरू' सेरेमनी (Anant Radhika Mameru Function) में भी शामिल हुईं थी.  इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर गुलाबी और नारंगी लहंगे में नजर आई, जिसमें वो बेहद  खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन चोकर के साथ पूरा किया था. दूसरी ओर, उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर  ने व्हाइट पजामा के साथ सीक्विन ब्लू शॉर्ट-कुर्ता पहना हुआ था. जब एक्ट्रेस ने  एंटीलिया में एंट्री की तो उन्होंने होने वाले दूल्हे अनंत अंबानी को गले लगाते हुए भी देखा गया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

ये भी पढ़ें- मुकेश और नीता अंबानी की नाती-पोते संग खास परफॉर्मेंस, बॉलीवुड स्टाइल में नजर आई पूरी फैमिली; देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

Anant Ambani Jahnvi Kapoor Photos Entertainment News in Hindi Entertainment News Radhika Merchant Jahnvi Kapoor Look Anant Radhika Sangeet Ceremony Bollywood News janhvi Kapoor
      
Advertisment