New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/08/57-jagjit.jpg)
मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह मखमली आवाज के जादूगर थे। प्यार का इजहार करना हो, अपनी मोहब्बत को बयां करना हो, दिल टूटा हो या लंबे सफर में तन्हाई बांटनी हो, उनकी आवाज ने हमेशा साथ दिया।
Advertisment
8 फरवरी 1941 को बीकानेर में जन्मे जगजीत सिंह आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सदाबहार आवाज जहन में हमेशा ताजा रहेगी। फिल्मी दुनिया में उनकी गजलें गीत बनकर सामने आईं, जिन्हें लोग आज भी गुनगुनाते हैं।
ये भी पढ़ें: रूस-इराक में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी 'पैडमैन'
1. झुकी-झुकी सी नजर बेकरार है कि नहीं...
2. चिट्ठी ना कोई संदेश..
3. होश वालों को खबर क्या...
4. कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे...
5. तुमको देखा तो ये ख्याल आया...
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' के बाद अब मणिकर्णिका के विरोध में कूदी करणी सेना
Source : News Nation Bureau