रणबीर कपूर 'जग्गा जासूस' में नए और अलग अंदाज में आएंगे नजर

रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक नए और अलग अंदाज में नजर आएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रणबीर कपूर 'जग्गा जासूस' में  नए और अलग अंदाज में आएंगे नजर

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक नए और अलग अंदाज में नजर आएंगे। रणबीर कपूर पहले कॉलेज के लड़के का किरदार निभा चुके हैं। लेकिन पहली बार वह फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक स्कूल के लड़के के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म में रणबीर के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी

Advertisment

फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु ने एक बयान में कहा, 'रणबीर में सहज आकर्षण और मासूमियत है जिसे वह अपने किरदार में भी उतार लाए हैं। मैं दर्शकों को रणबीर का नया और अलग अंदाज दिखाने के लिए उत्सुक हूं। जग्गा जासूस में दर्शक उन्हें एक स्कूल के लड़के के किरदार में देखेंगे। वह पहली बार अपनी उम्र से आधी उम्र के चरित्र को निभा रहे हैं।'

प्रीतम के संगीत और 'डिज्नी एंड पिक्चर' शुरू प्रोडक्शन्स की यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।

और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ड्रेस के बाद अब नाक की सर्जरी को लेकर हुईं ट्रोल!

फिल्म में होंगे कुल 29 गानें
इस फिल्म में एक किशोर जासूस की प्रेम कहानी दर्शाई गई है, जो अपने लापता पिता की तलाश करता है। वहीं खबरों की मानें तो इस फिल्म में कुल 29 गानें भी होंगे, जो दर्शकों के लिए थोड़ी हैरान करने वाली खबर है।

'गलती से मिस्टेक' गाना हुआ रिलीज
'जग्‍गा जासूस' का नया गाना 'गलती से मिस्‍टेक' रिलीज हो गया है। लंबे समय से अटकी रणबीर और कैटरीना कैफ की इस फिल्म के गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी। रणबीर के इस फनी डांस को देखकर आपको हंसी आ जाएगी। इस गाने को म्‍यूजिक डायरेक्‍टर प्रीतम ने कंपोज किया है और गायक अरिजीत सिंह और अमित मिश्रा ने आवाज दी है।

और पढ़ें: आयुष्मान खुराना-कृति सेनन स्टारर 'बरेली की बर्फी' की नई रिलीज डेट हुई आउट
(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Jagga Jasoos School Boy Ranbir Kapoor
      
Advertisment