Advertisment

जस्टिन बीबर के भारत आगमन पर जैकलिन फर्नांडीस करेंगी उनकी मेजबानी

जैकलीन गायक को गेटवे ऑफ इंडिया, इस्कान टेम्पल, खरीदारी के लिए मशहूर बाजार कोलाबा कॉजवे के साथ ही आटो के जरिए बांद्रा की सड़कों के भी चक्कर लगवाना चाहती हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जस्टिन बीबर के भारत आगमन पर जैकलिन फर्नांडीस करेंगी उनकी मेजबानी

जस्टिन बीबर और जैकलिन फर्नांडीस

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर मई में भारत आने वाले हैं। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस उनकी मेजबानी करेंगी।

वह उन्हें मुंबई के विभिन्न मशहूर जगहों पर लेकर जाएंगी। उनकी इच्छा है कि वह बीबर को हर देसी चीज का स्वाद चखाएं। बीबर 10 मई को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परपज वर्ल्ड टूर कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति देंगे।

जैकलिन गायक को गेटवे ऑफ इंडिया, इस्कान टेम्पल, खरीदारी के लिए मशहूर बाजार कोलाबा कॉजवे के साथ ही आटो के जरिए बांद्रा की सड़कों के भी चक्कर लगवाना चाहती हैं।

जैकलिन ने अपने बयान में कहा, 'मैं जस्टिन बीबर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और मैंने पहले से ही कुछ ऐसी तैयारी कर रखी है, जिससे मुझे लगता है कि उनकी यात्रा बहु आयामी हो जाएगी। उनके भारत में आने पर मैं उन्हें देसीपन का अहसास कराना चाहती हूं। मैं उनकी टूर गाइड बनूंगी।'

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और माहिरा खान का बैकस्टेज फनी वीडियो वायरल, देखें आखिर एक-दूसरे को क्या समझा रहे हैं

अभिनेत्री ने हाल ही में खुले अपने रेस्तरां के मेन्यू में महाराष्ट्रियन, दक्षिण भारतीय और गुजराती व्यजंनों को शामिल किया है। फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' की अभिनेत्री बीबर को धारावी के झुग्गी इलाके में रहने वाले वंचित बच्चों से मिलाने भी ले जाना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: रजनीकांत की अगली फिल्म में ये अभिनेत्री निभाएगी मुख्य भूमिका!

व्हाइट फॉक्स इंडिया के निदेशक व इस टूर के प्रमोटर अर्जुन जैन ने कहा कि गायक कि यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने का काम हो रहा है।

Source : IANS

Justin Bieber Jacqueline Fernandez
Advertisment
Advertisment
Advertisment