Advertisment

जानलेवा कोरोना के बीच मदद करने खुद सड़कों पर उतरीं जैकलीन

कोरोना की दूसरी लहर में हालात ऐसे हैं की अगर कोरोना हो जाए तो जान बचाना नामुमकिन सा लग रहा है. और ऐसे समय में जब जान पर बन आई है तब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस खुद सड़क पर उतर कर लोगों की मदद कर रही हैं.वैसे तो इन मुश्किल हालातों में बॉलिवुड के कई सिता

author-image
Divya Chaturvedi
New Update
jqq

Jacqueline Fernandez( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कोरोना की दूसरी लहर में हालात ऐसे हैं की अगर कोरोना हो जाए तो जान बचाना नामुमकिन सा लग रहा है. और ऐसे समय में जब जान पर बन आई है तब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस खुद सड़क पर उतर कर लोगों की मदद कर रही हैं.वैसे तो इन मुश्किल हालातों में बॉलिवुड के कई सितारों ने जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इस लिस्ट में सोनू सूद, सलमान खान जैसे नाम शुमार हैं और अब इसमें जैकलीन का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल, लॉकडाउन और तेजी से फैलते कोरोना के बीच लोगों का सहारा बनने के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में YOLO नाम के फाउंडेशन की स्थापना की है.

इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वे कई और एनजीओ के साथ मिलकर सोसाइटी में अलग-अलग जरूरतमंद चीजों को पूरा करती रहेंगी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे गरीबों को खाना बाटती दिख रही हैं. फोटोज में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने YOLO फाउंडेशन का टॉप भी पहना हुआ है, साथ ही डेनिम जीन्स भी. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

इससे पहले जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर YOLO फाउंडेशन की घोषणा करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारे पास एक यही लाइफ है, हमें इस दुनिया के लिए वो कर लेना चाहिए जो हम कर सकते हैं! मुझे YOLO फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है...नेक की कहानियां बनाने और साझा करने के लिए पहली पहल"

इससे पहले जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर YOLO फाउंडेशन की घोषणा करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारे पास एक यही लाइफ है, हमें इस दुनिया के लिए वो कर लेना चाहिए जो हम कर सकते हैं! मुझे YOLO फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है...नेक की कहानियां बनाने और साझा करने के लिए पहली पहल". जैकलीन द्वारा उठाए इस कदम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान जैकलीन सलमान खान के फार्म हाउस पर रुकी हुई थी. लेकिन इस बार जैकलीन मुंबई में ही हैं.

Source : News Nation Bureau

Jacqueline Fernandez jacqueline helping yolo foundation yolo
Advertisment
Advertisment
Advertisment