/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/28/57-cvbn.jpg)
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस
दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन पर पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस सदमें में है वहीं दूसरी तरफ जैकलीन फर्नांडिस अपनी हंसी के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर है।
दरअसल, रुपहले पर्दे की हीरोइन श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए तमाम सितारें पहुंचे। जैकलीन ने कार से उतारकर वहां मौजूद लोगों का हंसकर अभिवादन किया।
उनकी यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें इसके लिए लताड़ने में देर नहीं लगाई।
उनका यह बर्ताव लोगों को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। कई लोगों ने उसे कई तरह की नसीहतें भी दे डाली।
Is @Asli_Jacqueline insane or just don't care or don't realize she is at a funeral ?? smiling as if she is at an award show. If you are not sad don't visit to show ur USELESS formalities #Sridevifuneral#RIPSridevi#Fake#Sridevipic.twitter.com/1j8tZFm9yE
— Deep S Singh (@deep20ss) February 28, 2018
Dear @Asli_Jacqueline
If you don’t have respect for departed soul then avoid going for last rites just for the sake of media coverage. There was nothing to smile. #Sridevi was not only a actress but she was an institution of acting. A legend! Respect her.— Subrat Saurabh (@ChickenBiryanii) February 28, 2018
और पढ़ें: श्रीदेवी के अंतिम सफर में उमड़ा हुजूम, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि मशहूर शख्सियतों, बॉलीवुड हस्तियों, राजनेताओं और कारोबारियों सहित हजारों शोक संतप्त लोगों ने रुपहले पर्दे की रानी को श्रद्धांजलि दी। क्लब परिसर में फूलों से ढका अभिनेत्री का पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियां उनके दर्शन के लिए गईं।
2013 में पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था। मंगलवार रात को दुबई से उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा और हवाईअड्डे से ग्रीन एकर्स ले जाया गया।
और पढ़ें: 'दासदेव' का पोस्टर हुआ आउट, मॉडर्न पारो और चांदनी लगाएंगी बोल्डनेस का तड़का
Source : News Nation Bureau