जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान (फाइल फोटो)
'टाइगर ज़िंदा है' के बाद सलमान खान 'रेस 3' में धमाल मचाने के लिए तैयार है । 'रेस 3' में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएगी ।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सलमान की हीरोइन जैकलीन के लिए एक खास रोल होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन फिल्म में पोल डांस कर पारा चढ़ाने वालीं है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के सामने जैकलीन एक आइटम नंबर कर जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी। इस आइटम डांस के लिए जैकलीन काफी उत्साहित है।
कुछ दिन पहले जैकलीन का पोल डांस करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Nov 19, 2017 at 3:56am PST
और पढ़ें: See Pics: जब 'धड़क' के सेट पर जाह्नवी कपूर को पड़ी डांट, शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने जोड़े हाथ
जैकलीन और सलमान की केमिस्ट्री 'किक' में नजर आ चुकी है। रेमो के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
हाल ही में फिल्म 'रेस 3' के प्रोड्यूसर रमेश तोरानी ने सोशल मीडिया पर बॉबी देओल के इस फिल्म से जुड़ने की खबर साझा की थी।
बॉबी इससे पहले रमेश तोरानी की फिल्म 'सोल्जर' और 'नकाब' में भी साथ काम कर चुके हैं।
और पढ़ें: Pics: ईशान और जाह्नवी कपूर की 'धड़क' की शूटिंग शुरू, पहले दिन सेट पर अपनी बेटी संग दिखी श्रीदेवी
Source : News Nation Bureau