श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज का कहना है कि मुंबई शहर की तरह ही उनका फैशन रंगीन, समृद्ध व विस्तृत है। इस मायानगरी की तरह ही उनका फैशन जीवंत, चुलबुला और कभी-कभी व्यस्त भी है। साल 2009 में फिल्म 'अलादीन' से शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने 'मर्डर-2', 'किक', और 'ढिशूम' जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें, 'भाभी जी घर पर हैं' का हिस्सा बनना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था: शुभांगी
यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई शहर का प्रभाव उनके फैशन पर पड़ा है तो उन्होंने कहा, 'इस शहर की तरह मेरा फैशन भी समृद्ध व विस्तृत है। यह जीवंत, चुलबुला और कभी-कभी व्यस्त रहने वाला भी है।' उनका मानना है कि उनकी अपनी शैली है।
अभिनेत्री कहती हैं, 'फैशन को लेकर मुझे प्रयोग करना पसंद है और विभिन्न डिजाइनों, जूतों और एक्ससेरीज की तलाश कर इनका प्रयोग करना पसंद करती हूं।'
जैकलिन ने कहा कि फिलहाल वह डिजाइनर अंकुर और प्रियंका मोदी के लोकप्रिय फैशन ब्रांड एएम:पीएम से जुड़ी हुई हैं। दोनों डिजाइनरों के डिजाइन कपड़े आरामदायक और खूबसूरत हैं।
Source : IANS