कश्मीर की वादियों में ठंड से ठिठुरी जैकलीन, माचो लुक में दिखे सलमान खान

थाईलैंड के जंगलों में एक्शन के बाद सलमान और जैकलीन कश्मीर की वादियों में रोमांस कर रहे हैं।

थाईलैंड के जंगलों में एक्शन के बाद सलमान और जैकलीन कश्मीर की वादियों में रोमांस कर रहे हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कश्मीर की वादियों में ठंड से ठिठुरी जैकलीन, माचो लुक में दिखे सलमान खान

सलमान खान और जैकलीन (इंस्टाग्राम)

टाइगर ज़िंदा है' के बाद सलमान खान 'रेस 3' में धमाल मचाने के लिए तैयार है। 'रेस 3' में स्टंट्स और एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

Advertisment

थाईलैंड के जंगलों में एक्शन के बाद सलमान और जैकलीन कश्मीर की वादियों में रोमांस कर रहे हैं। सोनमर्ग की वादियों में फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग जारी है।

कश्मीर की वादियों में जैकलीन और सलमान की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ठंड के कारण श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन 'जैक्लीन' ठिठुरती हुई नज़र आ रही हैं वहीं सलमान अपने दबंग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। 

 

A post shared by Race3 (@race__3) on Apr 24, 2018 at 10:26pm PDT

 

A post shared by Race3 (@race__3) on Apr 24, 2018 at 5:57am PDT

और पढ़ें: 'रेस 3' में सलमान खान की खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

घाटी में जैकलिन फर्नांडीज पहली बार शूटिंग कर रही हैं लेकिन सलमान इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' के लिए यहां शूट कर चुके हैं।

'किक' की सफलता के बाद सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ नजर आने वाली है।

फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें: आसाराम मामले पर राखी सावंत ने उठाया सवाल, कहा- फांसी की सजा क्यों नहीं सुनाई ?

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Jacqueline Fernandez kashmir Race 3
      
Advertisment