/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/27/67-2.jpg)
श्रीदेवी (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में हर दिल पर राज करने वाली 'चालबाज' एक्ट्रेस श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया है। इस खबर से न केवल बॉलीवुड में बल्कि पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गई है।
सोशल साइट के जरिए सभी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स, राजनेता, क्रिकेटर्स ने उनके परिवार के लिए संवेदनाएं दी हैं।
श्रीदेवी कई लोगों की प्रेरणास्रोत रही हैं और चार दशकों में उनका करियर शानदार रहा है। इस बीच जैकलिन फर्नांडिस ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कीबोर्ड पर 'हलेलूजा' गाने को प्ले कर रही हैं। इसके जरिए उन्होंने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है।
जैकलिन ने लिखा, 'आज का दिन मेरे लिए स्तब्ध करने वाला रहा। वह बहुत जल्दी चली गईं। मैं हमेशा से उनकी प्रशंसक थी। वह बहुत ही विनीत भाव की थीं। उनका जाना मुझे कुछ सिखा गया। जीवन बहुत छोटा और नाजुक है, हर पल मायने रखता है, यह रिहर्सल नहीं है। उनके जैसा कभी भी कोई नहीं हो सकता। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Feb 25, 2018 at 10:41am PST
और पढ़ेंः श्रीदेवी की मौत के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का दाऊद कनेक्शन का दावा, जताई हत्या की आशंका
Source : News Nation Bureau