Jacqueline Fernandez: पटियाला हाउस कोर्ट से रवाना हुईं जैकलीन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा है नाम

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिं मामले में जैकलीन फर्नांडीस को भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
jacky

जैकलीन फर्नांडीस( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिं मामले में जैकलीन फर्नांडीस को भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जैकलीन इस मामले की सुनवाई के लिए आज यानी कि 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हुई थीं. जैकलीन से इस मामले में कई बार पूछताछ हो चुकी है. रही बात कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचने की तो जैकलीन इससे पहले भी कोर्ट में मौजूद रही हैं. हालांकि उन्होंने कोर्ट से निजी तौर मौजूद रहने की छूट मांगी थी और कोर्ट ने उनकी याचिका पर गौर करते हुए राहत दी थी लेकिन फिर भी समय होने पर जैकलीन कोर्ट पहुंच ही जाती हैं. बॉलीवुड की यह हसीना कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से दोस्ती के चक्कर में इस केस में फंसी हुई हैं.

Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग केस से कैसे जुड़ी हैं जैकलीन?

जैकलीन का इससे सीधा कोई कनेक्शन नहीं है. दरअसल सुकेश ने 200 करोड़ की ठगी के पैसों से जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए थे. इनमें महंगी लग्जरी कार, बंगला, घोड़ा, जूलरी और भी कई चीजें शामिल हैं. सुकेश का कहना था कि जैकलीन को इस ठगी के बारे में कुछ पता नहीं था लेकिन उनका नाम भी अब इस मामले में आ ही चुका है. 

सुकेश कोर्ट में बयान दे चुका है कि जैकलीन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उसने कहा था कि जैकलीन को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह (सुकेश) उन्हें बचाने के लिए मौजूद है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कई बार जैकलीन को समन किया गया है. जनवरी में दर्ज हुई सप्लिमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बताया गया था. इससे पहले की चार्जशीट में जैकलीन का नाम शामिल नहीं किया गया था.

जैकलीन से प्यार करते हैं सुकेश!

जैकलीन हमेशा सुकेश चंद्रशेखर को लेकर चुप रही हैं लेकिन सुकेश जेल से भी प्यार का इजहार करने से बाज नहीं आ रहे. कुछ दिन पहले होली की बधाई देते हुए सुकेश ने जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और कहा था कि वह सब ठीक कर देंगे. इसके बाद भी सुकेश ने एक लेटर में जैकलीन का जिक्र किया था.

sukes chandrashekhar Jacqueline Fernandez
      
Advertisment