Jacqueline Fernandez का कटा पत्ता, मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते इस बिग बजट फिल्म से हुईं बाहर!

Jacqueline Fernandez की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हालही में एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक बड़ी बिग बजट फिल्म से जैकलीन क पत्ता कट चुका है जिसकी वजह जैकलीन का मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आना बताया जा रहा है.

Jacqueline Fernandez की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हालही में एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक बड़ी बिग बजट फिल्म से जैकलीन क पत्ता कट चुका है जिसकी वजह जैकलीन का मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आना बताया जा रहा है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
jack article

Jacqueline Fernandez (जैकलीन फर्नाडिंस)( Photo Credit : Instagram@JacquelineFernandez)

Jacqueline Fernandez की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते चर्चाओं में आईं जैकलीन के हाथों से अब एक के बाद एक फ़िल्में छूटती जा रही हैं. हालही में एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक बड़ी बिग बजट फिल्म से जैकलीन क पत्ता कट चुका है. ख़बरों के मुताबिक, जैकलीन को फिल्म से निकाल दिया गया है. अब इस बात पर खुद फिल्म के डायरेक्टर ने बयान जारी किया है. तो चलिए बताते हैं कि कौन सी है वो फिल्म और किस साउथ सुपरस्टार के साथ नजर आने वाली थीं जैकलीन.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dance Meri Rani शूट के दौरान Nora fatehi को लाना पड़ा स्ट्रेचर पर, देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

Jacqueline Fernandez इन दिनों 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से सुर्खियों मे हैं. केस में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर संग जैकलीन को लिंक किया जा रहा है. मीडिया में खबरें आ रही हैं कि जैकलीन ने सुकेश से कई महंगे महंगे गिफ्ट लिए हैं. अब इस बात की चर्चा भी ज़ोरों पर है कि इस केस का असर उनके काम पर पड़ रहा है. यहां तक कि ये बात भी सामने आ रही है कि उन्हें साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म से निकाल दिया गया है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर कृष जागरलामुडी ने इन ख़बरों पर अपना बयान जारी करते हुए अपनी बात सामने रखी है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

ये तो सच है कि जैकलीन फर्नाडिंस अब तेलुगू स्टारर पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हारा वीरा मल्लू' का हिस्सा नही हैं. लेकिन इसका उनके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस से कुछ लेना देना नहीं है. डायरेक्टर कृष जागरलामुडी ने कहा, 'जैकलीन इसलिए फिल्म नहीं कर पाईं क्योंकि उनकी डेट्स नहीं मिल रही थीं. वो पिछले साल ही इस फिल्म से हट गई थीं और हमने उन्हें नरगिस फाकरी से रिप्लेस कर दिया है. मीडिया बेमतलब ही पुराने मुद्दे को उठा रही है क्योंकि जैकलीन न्यूज में है. मैं दोहराता हूं, वो हरी माला वीरा मल्लू से पिछले साल ही बाहर हुई थीं.'

                        publive-image

वहीं, जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने ने पिछले दिनों ही अक्षय कुमार संग फिल्म रामसेतू की शूटिंग की है. फिल्म में नुसरत भरुचा भी लीड रोल मे हैं. अक्षय संग शूटिंग की एक तस्वीर भी जैकलीन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दूसरी तरफ पवन कल्याण की फिल्म की बात करें तो, ये फिल्म मुगलों के जमाने को दर्शाएगी, पवन 17वीं शताब्दी के हीरो का रोल करेंगे. नरगिस के कैरेक्टर का नाम रोशनारा होगा. वो एक खूबसूरत मुगल महारानी के रूप में नजर आएंगी.

#JacquelineFernandez #NoraFatehi #SukeshChandrashekhar #MoneyLaunderingCase #SouthSuperstarPawanKalyan #JacquelineMoneyLaunderingCase #JacquelineFernadezSukeshChandrashekhar #PawanKalyan #ShilpaShetty #ShraddhaKapoor
      
Advertisment