फिल्म बागी 2 में 'एक दो तीन' पर थिरकती दिखेंगी जैकलिन, कहा- माधुरी जैसी नहीं बन सकती

अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस का कहना है कि दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसा कोई नहीं हो सकता, खुद वह भी नहीं।

अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस का कहना है कि दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसा कोई नहीं हो सकता, खुद वह भी नहीं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
फिल्म बागी 2 में 'एक दो तीन' पर थिरकती दिखेंगी जैकलिन, कहा- माधुरी जैसी नहीं बन सकती

अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस (फाइल फोटो)

आगामी फिल्म 'बागी 2' के एक  खास गाने से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस का कहना है कि दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसा कोई नहीं हो सकता, खुद वह भी नहीं।

Advertisment

'चिट्टियां कलाइयां', 'टन टना टन', 'ऊंची है बिल्डिंग', 'सूरज डूबा है' जैसे हिट गीतों से प्रशंसकों को थिरका चुकीं जैकलिन जल्द ही सुपरहिट गाना 'एक दो तीन' का रीमेक लेकर आ रही हैं, जिसे मूल रूप से दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था।

हालांकि, जैकलीन इस रीमेक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं, लेकिन अभिनेत्री ने यह कबूल किया है कि माधुरी दीक्षित के साथ मेल कर पाना असंभव है और यह रीमेक अभिनेत्री को समर्पित किया है।

जैकलीन ने कहा, 'माधुरी मैम को यह गाना दिखाने के लिए मैं इंतेज़ार नहीं कर सकती। यह मेरी तरफ से उन्हें ट्रिब्यूट है। मूल गाने में उनकी परफॉर्मेंस से कोई मेल नही कर सकता, मैं क्या, कोई भी उनके आसपास नहीं हो सकता।'

जैकलीन जल्द ही फिल्म 'रेस 3' में नजर आएंगी। सलमान खान द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' 15 जून को रिलीज होगी।

और पढ़ें: VIDEO : कॉफी मग में जब बना डाली कलाकर ने श्रीदेवी की तस्वीर, वीडियो देखकर सब हुए हैरान

Source : IANS

Jacqueline Fernandez Madhuri Dixit Tiger Shroff Disha Patani Baaghi 2
      
Advertisment