जैकलीन फर्नांडीज ने की 'गोलमाल 4' की तारीफ, ट्वीट कर जताई खुशी

फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को टक्कर देते हुए 'गोलमाल 4' बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाए हुए है।

फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को टक्कर देते हुए 'गोलमाल 4' बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाए हुए है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जैकलीन फर्नांडीज ने की 'गोलमाल 4' की तारीफ, ट्वीट कर जताई खुशी

जैकलीन फर्नांडीज (फाइल फोटो)

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल 4' ने अपनी दमदार कॉमेडी के चलते हर किसी का दिल जीत लिया है। बॉक्स-ऑफिस पर जिसका असर बखूबी देखा जा सकता है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को भी यह फिल्म खूब पसंद आई।

Advertisment

जैकलिन ने ट्वीट कर फिल्म के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। इसमें उन्होंने फिल्म की काफी प्रशंसा की और कालाकरों के अभिनय को सराहा। फिल्म की कॉमेडी ने उनका दिल जीत लिया।

जैकलीन ने ट्वीट कर कहा, 'गोलमाल अगेन ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 'गोलमाल 5' का बेसब्री से इंतजार है।'

ये भी पढ़ें: राजनीति में उतरने की अटकलों के बीच कमल हासन ने लोगों से की मुलाकात

फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को टक्कर देते हुए 'गोलमाल 4' बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाए हुए है। अपने अच्छे प्रदर्शन से हर किसी का मन मोह लेने में कारगर साबित हो रही है।

यही नहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह मूवी 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

इस मूवी में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें: हिना खान ने साउथ एक्ट्रेसेस का उड़ाया मजाक, ट्विटर पर लगी क्लास

Source : IANS

Jacqueline Fernandez
      
Advertisment