सलमान खान के घर से पार्टी कर लौट रही जैकलीन फर्नाडीज का हुआ एक्सीडेंट

बॉलीवुड दंबग सलमान के खान के घर पर पार्टी करके वापस लौट रही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज का गुरूवार रात को कार एक्सीडेंट हो गया था।

बॉलीवुड दंबग सलमान के खान के घर पर पार्टी करके वापस लौट रही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज का गुरूवार रात को कार एक्सीडेंट हो गया था।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सलमान खान के घर से पार्टी कर लौट रही जैकलीन फर्नाडीज का हुआ एक्सीडेंट

बॉलीवुड दंबग सलमान के खान के घर पर पार्टी करके वापस लौट रही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज का गुरूवार रात को कार एक्सीडेंट हो गया था। खबरों के मुताबिक जैकलीन की कार बांद्रा की कार्टर रोड पर रात 2:45 बजे एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई थी।

Advertisment

हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी को भी चोट नहीं लगी। बस जैकलीन की गाड़ी को आगे से काफी नुकसान पहुंचा।

इस बारे में जैकलीन एक डेली अखबार से बात करते हुए कहा, 'मैं ठीक हूं। उन्होंने बताया कि जिस रिक्शा के साथ उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ उसने शराब पी रखी थी और इस कारण उसने हमें टक्कर मार दी।'

जैकलीन फिलहाल रेमो डिसूजा की फिल्म 'रेस 3' में नजर आने वाली है। जहां उनका एक्शन से भरपूर किरदार है। इस किरदार को अच्छे से निबाने के लिए जैकलीन आजकल मार्सल आर्टस सीख रही है।

रेस 3 में जैकलीन और सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और फ्रेडी दारूवाला भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल 'ईद' के मौक पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: कान 2018: फ्रांस पहुंचने से पहले ऐश्वर्या राय ने की इंस्टाग्राम पर एंट्री, आपने किया फॉलो?

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Jacqueline Fernandez Race 3
      
Advertisment