New Update
जैकलिन फर्नाडीज (इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जैकलिन फर्नाडीज (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड बबली गर्ल जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों हाल ही में कराए अपने एक फोटोशूट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है। एक मैगजीन के फोटोशूट में जैकलिन ने अपनी टॉपलेस फोटो को शेयर किया जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई लेकिन वे चुप नहीं रही। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में ब्लैक डेनिम और लहराते बालों के बीच चेहरे पर मुस्कान बिखेरे हुए जैकलिन काफी बोल्ड और खूबसूरत नजर आ रही है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नाजुक दिल और मजबूत दिमाग के बीच में।'
Caught between a strong mind and a fragile heart 🌹@tresemmeindia for @cosmoindia
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Jun 30, 2017 at 11:33pm PDT
जैकलिन के इस बोल्ड अवतार को उनके फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन टॉपलेस होने के चलते वे ट्रोल भी हुई।
ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उन्होंने एक और मुस्कुराते हुए फोटो पोस्ट की जिसका कैप्शन लिखा, 'मैं कोई फूल नहीं हूं जिसे उसकी सुंदरता के लिए तोड़ दिया जाये और फिर छोड़ दिया जाये। मैं वाइल्ड बनूंगी, मुझे ढूंढ़ना मुश्किल होगा और भूलना मुश्किल।'
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on Jul 1, 2017 at 12:57am PDT
ये कोई पहला मामला नहीं है जैकलिन से पहले भी कई एक्ट्रेस फातिमा सना शेख, दीपिका पादुकोण,प्रियंका चोपड़ा समेत कई अभिनेत्रियां भी ट्रोल हो चुकी है।
फातिमा ने माल्टा के बीच पर स्विमसूट में फोटोशूट की पिक्चर्स को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। हालांकि रमजान का महीने का हवाला देते हुए उन्हें ट्रोल किया गया। ब्लैक स्विमसूट में एक कुर्सी पर बैठी फातिमा की तस्वीर पर लोगों ने जमकर अपना गुस्सा उतारा।
A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on Jun 6, 2017 at 10:20pm PDT
मेट गाला में शामिल हुई देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपनी ड्रेस के लिए इंटरनेट पर खूब ट्रोल हुई थी। प्रियंका ने ट्रोलर्स को अपने अंदाज में कमाल का जवाब दिया।
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 3, 2017 at 2:50am PDT
अपनी हॉट और ग्लैमरस लुक्स से सबको दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी न्यूयॉर्क में हुए 'मेट गाला 2017' के रेड कार्पेट ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई। ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए दीपिका ने कहा, 'जब तक मुझमें अपने कपड़ों को लेकर आत्मविश्वास और सहजता है, मुझे आलोचनाओं की परवाह नहीं है।
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 2, 2017 at 10:28am PDT