Mud Mud Ke Teaser: मिशेल मोरोन संग जैकलीन फर्नांडिस का रोमांटिक अवतार

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का ये सॉन्ग 12 फरवरी को रिलीज होने वाला है. गाने के टीजर में हैंडसम हंक मिशेल मोरोन (Michele Morrone) का एक्शन अवतार भी नजर आ रहा है

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का ये सॉन्ग 12 फरवरी को रिलीज होने वाला है. गाने के टीजर में हैंडसम हंक मिशेल मोरोन (Michele Morrone) का एक्शन अवतार भी नजर आ रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
mud mud k

मिशेल मोरोन संग जैकलीन फर्नांडिस का रोमांटिक अवतार( Photo Credit : फोटो- @jacquelinef143 Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और मिशेल मोरोन (Michele Morrone) के सॉन्ग 'मुड़ मुड़ के' (Mud Mud Ke) का टीजर रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो के टीजर में दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आ रही है. फिल्म '365 डेज' के एक्टर मिशेल मोरोन (Michele Morrone) और जैकलीन काफी समय से सुर्खियों में थे. बीते दिनों दोनों के म्यूजिक वीडियो का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसके बाद से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों के जबरदस्त गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपनी आवाज दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस, साड़ी में Photos हुईं वायरल

जैकलीन का ये सॉन्ग 12 फरवरी को रिलीज होने वाला है. गाने के टीजर में हैंडसम हंक मिशेल मोरोन (Michele Morrone) का एक्शन अवतार भी नजर आ रहा है. टीजर से ही दर्शक अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं तो म्यूजिक वीडियो के आने पर तो ये धूम ही मचाएगा. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आपके सामने पेश है मेरे आगामी म्यूजिक वीडियो मुड़ मुड़ के का टीजर वो भी वन एंड ओनली मिशेल मोरोन के साथ. पूरा वीडियो 12 फरवरी को सुबह 11 बजे देसी म्यूजिक फैक्टरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.'

इटालियन एक्टर, मॉडल, सिंगर और फैशन डिजाइनर मिशेल मोरोन (Michele Morrone) 'मुड़ मुड़ के' (Mud Mud Ke) से भारत में एंट्री कर रहे हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बारे में बात करें तो आने वाले समय में उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जिनमें  बच्चन पांडे, राम सेतु, अटैक, सर्कस और किक 2 का नाम शामिल है.

Mud Mud Ke Teaser jacqueline fernandez video Jacqueline Fernandez
Advertisment