लैक्मे फैशन वीक (एलडब्ल्यूएफ) विंटर/फेस्टिव 2017 का आखिरी दिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के नाम रहा। आदित्य राय कपूर और जैकलीन फर्नाडीज जहां मनीष के कलेक्शन के शोस्टॉपर थे, वहीं उनकी गेस्ट लिस्ट भी आर्कषक का केंद्र रही।
मनीष के कलेक्शन को देखने के लिए शबाना आजमी, श्रीदेवी, करण जौहर, करिश्मा कपूर, औऱ टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे मौजूद थे। वहीं अपनी मां श्रीदेवी के साथ आई खुशी कपूर पर भी लोगों की निगाहें हटने का नाम नहीं ले रहीं थी।
आदित्य राय कपूर और जैलकीन फर्नाडीज के अलावा भी कई बॉलीवुड सितारों ने रैंप पर वॉक कर जलवा बिखेरा। जिसमें भूमि पेडनेकर ने डिजाइनर रूचि रूंगता और राशि अग्रवाल के रेड एंड गोल्ड एंब्रॉयडरी वाले लंहगे में लोगों का दिल जीत लिया।
डिजाइनर कुसुम और करिश्मा लुहारवाल के कलेक्श 'डेजर्ट रोज' की शोस्टॉपर दिया मिर्जा रही। डीप वी नेक, फ्लोर लेंथ के चिकनकारी जैकेट के साथ गोटा लगे घाघरा पहने दिया बेहद खूबसूरतच नजर आ रही थी।
स्पैलैश फैशन ब्रांड के एंबेसडर सनी लियोन और रणदीप हुडा ने भी रैंपवॉक किया। सिल्वर कलर की चमकीली ड्रेस पहने सनी लियोन जहां लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र बनी, वहीं चेक ट्राउडर, कई सारी मेटल की चेन पहने रणदीप हुडा का डैपर लुक भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा
इसे भी पढ़ें: जुड़वा 2 ट्रेलर रिलीज, वरुण धवन में दिखी सलमान खान की झलक
इसे भी पढ़ें: सलमान की हिरोइन थी लीड एक्ट्रेस, अब कर रही सपोर्टिंग रोल
Source : News Nation Bureau