अभिनेता जैकी श्रॉफ का कहना है कि वह बड़े पर्दे के साथ-साथ डिजिटल जगत में भी काम करना चाहते हैं. 61 वर्षीय जैकी को हिंदी फिल्म जगत में 40 साल हो गए हैं. उन्होंने इस दौरान 11 भाषाओं में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा, जैकी ने डिजिटल जगत की लघु फिल्म 'खुजली' में भी काम किया है. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल' के हिंदी संस्करण में शेर खान के किरदार को अपनी आवाज दी.
View this post on InstagramBhidu .... #throwbackpic @anilskapoor
A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu) on
बड़े पर्दे से अधिक डिजिटल जगत में काम करने के बारे में आईएएनएस को दिए बयान में जैकी ने कहा, "मैं एक अभिनेता हूं, जो पिछले 30 वर्षो से फिल्म जगत में है. मैंने एक दिन में तीन-तीन फिल्में किया करता था. मैं कई चीजें करने के लिए तैयार हूं. मैं सबकुछ करना चाहता हूं."
View this post on InstagramBlessed to be a part of #PrithviFestival
A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu) on
जैकी ने कहा, "डिजिटल मंच की पहुंच व्यापक रूप से है. एक फिल्म के रिलीज होने में समय लगता है. डिजिटल में आपका जब मन चाहे आप देख सकते हैं."
वर्तमान में जैकी के पास 'रोमियो अकबर वॉल्टर', 'प्रस्थानम', 'साहो', 'फिरकी' और 'भारत' फिल्में हैं.