'खलनायक' प्रीमियर 2017: जैकी श्रॉफ बोले- देव आनंद का बहुत बड़ा फैन हूं, फिल्म की शूटिंग पर उनके संवाद बोलने लगता था

उस समय सुभाष जी ने मुझे कहा कि मुझे देवजी की तरह नहीं, शत्रुघ्न सिन्हा की तरह संवाद बोलने हैं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'खलनायक' प्रीमियर 2017: जैकी श्रॉफ बोले- देव आनंद का बहुत बड़ा फैन हूं, फिल्म की शूटिंग पर उनके संवाद बोलने लगता था

जैकी श्रॉफ (फाईल फोटो)

अभिनेता जैकी श्रॉफ का कहना है कि वह दिवंगत अभिनेता देव आनंद के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। मुंबई में लोकप्रिय फिल्म 'खलनायक' के फिर से प्रीमियर के लिए न्यू एक्सेलसियर मुक्ता ए2 सिनेमा में एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जैकी ने फिल्मकार सुभाष घई के साथ फिल्म की शूटिंग से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं।

Advertisment

जैकी ने एक बयान में कहा, 'मैं देव आनंद का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जब हम 'हीरो' की शूटिंग कर रहे थे, तब मैं उसके संवाद देवजी की शैली में बोल रहा था। उस समय सुभाष जी ने मुझे कहा कि मुझे देवजी की तरह नहीं, शत्रुघ्न सिन्हा की तरह संवाद बोलने हैं।'

जैकी ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि हमारी फिल्म 'खलनायक' का भारत की सबसे बड़ी स्क्रीन पर फिर से प्रीमियर किया जा रहा है। काश मैं अपनी फिल्म का अपना सबसे पसंदीदा गीत 'देर से आना जल्दी जाना' एक बार फिर से देख पाता।'

और पढ़ें: VIDEO: दिलीप कुमार की पोती साइशा सहगल ने शेयर किया अपना हॉट डांस वीडियो

Source : IANS

Dev anand Khalnayak Jackie Shroff Subhash Ghai
      
Advertisment