रीटेक के चक्कर में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़ दिए थे 17 थप्पड़

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वर्ष 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान सह-कलाकार अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ जड़े थे।

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वर्ष 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान सह-कलाकार अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ जड़े थे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
रीटेक के चक्कर में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़ दिए थे 17 थप्पड़

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वर्ष 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान सह-कलाकार अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ जड़े थे।

Advertisment

एक बयान के मुताबिक, कलर्स इनफिनिटी चैनल पर जैकी नेहा धूपिया के चैट शो 'Vogue BFF' का हिस्सा बने थे। आगामी एपिसोड में जैकी से अनिल के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछा गया था।

जवाब में उन्होंने अनिल को थप्पड़ मारने वाले एक दृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा सीन से संतुष्ट थे लेकिन अनिल लगातार रीटेक कराते रहे क्योंकि वह सब कुछ एकदम सही चाहते थे।

जैकी ने कहा, 'मैंने उन्हें 17 चांटे जड़े, लेकिन यह इतने जोरदार नहीं थे कि वह (अनिल) गिर जाते।'

दोनों अभिनेता 'राम लखन', '1942: अ लव स्टोरी' और 'कभी ना कभी' फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: दासदेव का पोस्टर हुआ आउट, पारो और चांदनी लगाएंगी बोल्डनेस का तड़का

Source : IANS

Anil Kapoor Jackie Shroff
Advertisment