एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया के फैन हुए जैकी श्रॉफ, बोले- तड़कता भड़कता फैमिली एडवेंचर है

एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया के फैन हुए जैकी श्रॉफ, बोले- तड़कता भड़कता फैमिली एडवेंचर है

एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया के फैन हुए जैकी श्रॉफ, बोले- तड़कता भड़कता फैमिली एडवेंचर है

author-image
IANS
New Update
Jackie Shroff

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

एक्टर जैकी श्रॉफ मार्वल फिल्म देखने के बाद एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया के फैन हो गए हैं।

Advertisment

एक्टर ने एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया की कहानी को समझाने का प्रयास करते हुए कहा, एक बार क्वांटम रियलम के अंदर गया, उसके बाद तड़कता-भड़कता एडवेंचर शुरू हो जाता है और पूरे पिक्चर में दबा-दबा के एक्शन है।

उन्होंने कहा कि फिल्म ट्विस्टेड टर्न से भरपूर और डरावनी हैं।

उन्होंने कहा, अब क्या बोलू? वल्र्ड का यंगेस्ट एक्शन हीरो अपने घर में ही है। ये सुपरहीरो लोग का लड़ाई देखके मैं तो बहुत इंस्पायर होता हूं, अभी वो हाल ही में देखा एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया, क्या फस्र्ट क्लास पिक्चर बनाया है, एकदम खिड़की तोड़ एक्शन और अलग ही एक्सपीरियंस!

एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु में स्ट्रीम है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment