इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पहुंचे जैकी चैन, देखें सलमान के साथ ये प्यारी तस्वीर

जैकी चैन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए भारत आए हुए हैं। जैक सोमवार की शाम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मुंबई पहुंचे।

जैकी चैन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए भारत आए हुए हैं। जैक सोमवार की शाम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मुंबई पहुंचे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पहुंचे जैकी चैन, देखें सलमान के साथ ये प्यारी तस्वीर

जैकी चैन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए भारत आए हुए हैं। जैकी सोमवार की शाम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मुंबई पहुंचे। जिसके बाद जैकी ने बॉलीवुड के सुलतान सलमान से मुलाकात की। सलमान ने दोनों की मुलाकात की एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर की है। दोनों फोटो में खिलौने का पांडा पकड़े मुस्कुरा रहे हैं।

Advertisment

वहीं अपनी फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए जैकी चैन जल्द ही कपिल के शो में नजर आयेंगे। जैकी ने कपिल के शो की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह किसी सपने के पूरे होने जैसा है। शुक्रिया भाई सोनू, जैकी सर को लाने के लिए। बहुत सारा प्यार और बेस्ट ऑफ लक।

जैकी चैन के साथ इस फिल्म में दंबग में सलमान के को स्टार रहे को-स्टार सोनू सूद भी हैं। इसके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड की दिशा पटानी भी नजर आएंगी। फिल्म के एक गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। यह फिल्म इसी शुक्रवार 27 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Salman Khan kapil sharma show Jackie Chan
      
Advertisment