/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/10/jabriya-87.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी इस शुक्रवार 9 अगस्त को रिलीज हो गई. बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन धीमा रहा. माना जा रहा है कि जबरिया जोड़ी ने पहले दिन 3.15 करोड़ रुपए कमाए.
प्रशांत सिंह के निर्देशन में बनी जबरिया जोड़ी को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छे रिव्यूज नहीं मिले हैं. फिलहाल फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर दमदार कमाई करते हुए आगे बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: 'मर्दानी 2' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म
#JabariyaJodi is dull on Day 1... Needs miraculous growth on Day 2 and 3 for a respectable weekend total... Fri ₹ 3.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2019
अगर फिल्म जबरिया जोड़ी के बारे में बात करें तो यह फिल्म बिहार में जबरदस्ती शादी कराने वालों पर आधारित है, बिहारी भाषा में जबरदस्ती को 'जबरिया' कहा जाता है.सिद्धार्थ अभय सिंह नाम के गुंडे का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं जो दहेज के लालची दूल्हों की जबरदस्ती शादी कराते दिखते हैं. डायरेक्टर प्रशांत सिंह (Prashant Singh) इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो