अगर आपका नाम है सेजल.. तो शाहरुख खान से मिलने को हो जाएं तैयार!

इसके तहत जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां दिए गए नंबर पर मिसकॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर में जाकर असली सेजल से मुलाकात करेंगे।

इसके तहत जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां दिए गए नंबर पर मिसकॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर में जाकर असली सेजल से मुलाकात करेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अगर आपका नाम है सेजल.. तो शाहरुख खान से मिलने को हो जाएं तैयार!

फाइल फोटो

अभिनेता शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह आपके शहर की असली सेजल से मुलाकात करेंगे।

Advertisment

दरअसल जब 'हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके तहत जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां दिए गए नंबर पर मिसकॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर में जाकर असली सेजल से मुलाकात करेंगे।

ऐसे होगी शाहरुख से मुलाकात

यदि किसी लड़की का नाम सेजल है, तो वह 080647222 नंबर पर ज्यादा से ज्यादा मिसकॉल करें। जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां मिस कॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर का दौरा करेंगे।

 

Kithe hai kudi... Kithe hai meri Sejal? Aa raha hun dil waapas lene. @redchilliesent

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Jun 17, 2017 at 1:40pm PDT

ये भी पढ़ें: VIDEO: पाक फैंस की बदतमीजी, कोहली से पूछा बाप कौन है? भड़के शमी

4 अगस्त को रिलीज होगी मूवी

इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल' एक पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। जहां शाहरुख खान पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म चार अगस्त को देश भर में रिलीज होगी।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: इन 5 टिप्स से बारिश में रखें अपने बालों और पैरों का ख्याल

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Jab Harry Met Sejal
      
Advertisment