अभिनेता शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह आपके शहर की असली सेजल से मुलाकात करेंगे।
दरअसल जब 'हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके तहत जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां दिए गए नंबर पर मिसकॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर में जाकर असली सेजल से मुलाकात करेंगे।
ऐसे होगी शाहरुख से मुलाकात
यदि किसी लड़की का नाम सेजल है, तो वह 080647222 नंबर पर ज्यादा से ज्यादा मिसकॉल करें। जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां मिस कॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ें: VIDEO: पाक फैंस की बदतमीजी, कोहली से पूछा बाप कौन है? भड़के शमी
4 अगस्त को रिलीज होगी मूवी
इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल' एक पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। जहां शाहरुख खान पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म चार अगस्त को देश भर में रिलीज होगी।
(IANS इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: इन 5 टिप्स से बारिश में रखें अपने बालों और पैरों का ख्याल
Source : News Nation Bureau