यूलिया वंतूर ने कहा, हिंदी फिल्मों में अभिनय करने की योजना नहीं है

सलमान खान और यूलिया के रोमांस के चर्चे बॉलीवुड गलियारे में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूलिया वंतूर ने कहा, हिंदी फिल्मों में अभिनय करने की योजना नहीं है

लूलिया वंतूर (फाइल फोटो)

रोमानिया की टीवी होस्ट यूलिया वंतूर फिलहाल हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करने की योजना नहीं बना रही हैं। उनका कहना है कि वह हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री करियर बनाने के लिए उत्सुक नहीं हैं।

Advertisment

अभिनेता सलमान खान और यूलिया के रोमांस के चर्चे बॉलीवुड गलियारे में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लैक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 में रैंप वॉक करने वाली यूलिया ने स्पलैश द्वारा आोयजित पार्टी में कहा, 'फिल्मों में अभिनय करने की मेरी कोई योजना नहीं है। रोमानिया में मैंने स्टेज शो किए हैं।'

यूलिया के मुताबिक, 'मैंने फैशन शो स्टॉपर के रूप में यहां रैंप वॉक इसलिए किया, क्योंकि मैं इसका अनुभव करना चाहती थी। मेरी कुछ आकांक्षाएं हैं और मैं उनका अनुभव करना चाहती हूं। इसलिए मैं यह कर रही हूं। इसका मतलब यह नहीं कि मुझे वास्तव में करियर के तौर पर इन्हें अपनाना है।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान और यूलिया वंतूर का हुआ ब्रेकअप!

पिछले साल यूलिया ने हिमेश रेशमिया के लिए एक एकल गीत गाया था। हिमेश अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: बढ़ती उम्र को कहें अलविदा, जानिए त्वचा को जवां बनाने के उपाय

Source : IANS

News in Hindi Iulia Vantur
      
Advertisment