Ittefaq Trailer: सोनाक्षी-सिद्धार्थ और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है फिल्म

बता दें कि साल 1969 में रिलीज हुई 'इत्तेफाक' यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म थी। इसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में थे।

बता दें कि साल 1969 में रिलीज हुई 'इत्तेफाक' यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म थी। इसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Ittefaq Trailer: सोनाक्षी-सिद्धार्थ और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है फिल्म

3 नवंबर को रिलीज होगी 'इत्तेफाक'

सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर मूवी 'इत्तेफाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ढाई मिनट के ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिलर का पूरा मजा देखने को मिल जाएगा।

Advertisment

ट्रेलर में साफ है कि यह फिल्म डबल मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी। इसमें अक्षय खन्ना पुलिस ऑफिसर देव का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा माया और सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बने हैं, जो मर्डर के मुख्य आरोपी हैं। अब अक्षय को इन शातिर क्रिमिनल्स से सच उगलवाना है।

बता दें कि साल 1969 में रिलीज हुई 'इत्तेफाक' यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म थी। इसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में थे। नई इत्तेफाक को अभय चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कंगना के आरोपों पर ऋतिक का पलटवार, कहा- कोई रिश्ता नहीं था

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

Source : News Nation Bureau

Sidharth Malhotra Sonakshi Sinha ittefaq trailer
Advertisment