इमरान हाशमी की फिल्म 'बॉडी' की शूटिंग पूरी, पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे ऋषि कपूर

इमरान हाशमी और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म 'बॉडी' की शूटिंग पूरी हो गई है।

इमरान हाशमी और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म 'बॉडी' की शूटिंग पूरी हो गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इमरान हाशमी की फिल्म 'बॉडी' की शूटिंग पूरी, पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे ऋषि कपूर

इमरान हाशमी और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म 'बॉडी' की शूटिंग पूरी हो गई है। यह 2012 में आई स्पेनिश फिल्म 'द बॉडी' का रीमेक है। 'बॉडी' का निर्देशन मलयालम फिल्म 'दृश्यम' का निर्देशन कर चुके जीतू जोसेफ कर रहे है। जोसेफ इसी के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे है।

Advertisment

फिल्म में सोभिता धुलीपाल और वेदिका भी प्रमुख भूमिका में हैं। वेदिका भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। हालांकि दक्षिण में कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में वेदिका एक कॉलेज जाने वाली लड़की की भूमिका में है और ऋषि कपूर पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे।

फिल्म की शूटिंग मुंबई और मॉरीशस के कुछ हिस्सों में 45 दिनों के शेड्यूल में पूरी हुई। फिल्म की पोस्ट प्रॉडक्शन का काम अगले महीने से शुरू होगा। वॉयकॉम और सुनीर क्षेत्रपाल फिल्म को प्रोड्यूज कर रहे है। 

 

New Pic Of @therealemraan i With @rishikapoorofficial #JeetuJoshep #TheBody Team

A post shared by Arjun Emmi Hashmi (@arjunemmihashmi) on Jun 11, 2018 at 6:53am PDT

इसे भी पढ़ें: कैटरीना के सिज़लिंग फोटोशूट ने चढ़ाया पारा, अर्जुन ने फिर किया ये कमेंट

Source : News Nation Bureau

body Emraan Hashmi-Rishi Kapoor
      
Advertisment