एक समय दुनिया के सामने खुद को नेकेड महसूस करने लगी थी: कंगना

हाल ही में एक इवेंट में क्वीन कंगना ने रितिक से अपने रिश्तों को लेकर जो बोला है, सच में वह चौंकाने था।

हाल ही में एक इवेंट में क्वीन कंगना ने रितिक से अपने रिश्तों को लेकर जो बोला है, सच में वह चौंकाने था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
एक समय दुनिया के सामने खुद को नेकेड महसूस करने लगी थी: कंगना

एक समय दुनिया के सामने खुद को नेकेड महसूस करने लगी थी: कंगना

कंगना रनौत और रितिक रोशन का मामला पिछले कुछ समय से मी​डिया में लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। हालांकि, दोनों को कभी भी इस मामले पर खुलकर बोलते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन हाल ही में एक इवेंट में क्वीन कंगना ने रितिक से अपने रिश्तों को लेकर जो बोला है, सच में वह चौंकाने था।

ये भी पढ़ें, 'VIP 2' के लिये रजनीकांत ने दिया धनुष को आशीर्वाद

Advertisment

कंगना ने भावुक होकर बताया कि जैसे ही लोगों के सामने उनके लव-लेटर लीक हुए वो दुनिया के सामने खुद को नेकेड महसूस करने लगीं। उन्होंने अपनी दांस्ता बयां करते हुए कहा कि कई रातें मैंने अपने कमरे में रोते हुए बिताई हैं। मेरे बारे में भद्दी बातें की जा रही थी। अपने दोस्तों के बीच ही मैं मजाक बनकर रह गई थी।

ये भी पढ़ें, 'बाहुबली' मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म: तमन्ना

दोस्त ही नहीं, लोग भी मेरा मजाक उड़ाने लगे थे। आज भी इस मुद्दे पर मेरे फ्रेंड्स कभी भी बोल देते हैं, लेकिन मैंने कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया। मैं किसी भी तरह इस विवाद को बढ़ाना नहीं चाहती थी। लेकिन, अब मैं खुद को जीता हुआ महसूस करती हूं।

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut
Advertisment