एक समय दुनिया के सामने खुद को नेकेड महसूस करने लगी थी: कंगना
कंगना रनौत और रितिक रोशन का मामला पिछले कुछ समय से मीडिया में लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। हालांकि, दोनों को कभी भी इस मामले पर खुलकर बोलते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन हाल ही में एक इवेंट में क्वीन कंगना ने रितिक से अपने रिश्तों को लेकर जो बोला है, सच में वह चौंकाने था।
ये भी पढ़ें, 'VIP 2' के लिये रजनीकांत ने दिया धनुष को आशीर्वाद
कंगना ने भावुक होकर बताया कि जैसे ही लोगों के सामने उनके लव-लेटर लीक हुए वो दुनिया के सामने खुद को नेकेड महसूस करने लगीं। उन्होंने अपनी दांस्ता बयां करते हुए कहा कि कई रातें मैंने अपने कमरे में रोते हुए बिताई हैं। मेरे बारे में भद्दी बातें की जा रही थी। अपने दोस्तों के बीच ही मैं मजाक बनकर रह गई थी।
ये भी पढ़ें, 'बाहुबली' मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म: तमन्ना
दोस्त ही नहीं, लोग भी मेरा मजाक उड़ाने लगे थे। आज भी इस मुद्दे पर मेरे फ्रेंड्स कभी भी बोल देते हैं, लेकिन मैंने कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया। मैं किसी भी तरह इस विवाद को बढ़ाना नहीं चाहती थी। लेकिन, अब मैं खुद को जीता हुआ महसूस करती हूं।
Source : News Nation Bureau