'फिल्लौरी' में भूत का किरदार निभा रही हैं अनुष्का शर्मा, कहा- हमेशा कुछ अलग करते रहना चाहिए

फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' की अभिनेत्री ने सबसे पहले अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले 'एनएच-10' (2015) बनाई थी।

फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' की अभिनेत्री ने सबसे पहले अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले 'एनएच-10' (2015) बनाई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'फिल्लौरी' में भूत का किरदार निभा रही हैं अनुष्का शर्मा, कहा- हमेशा कुछ अलग करते रहना चाहिए

अनुष्का शर्मा (फोटो: इंस्टाग्राम)

अपने घरेलू बैनर तले बनी दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा भूत के रूप में दुल्हन का किरदार निभा रही हैं। अनुष्का शर्मा का कहना है कि उन्हें भूत का किरदार निभाने में बेहद मजा आया।

Advertisment

अनुष्का ने कहा, 'एक भूत का किरदार निभाना मजेदार रहा क्योंकि सामान्य तौर पर हर फिल्म में जीवित चरित्र का किरदार निभाना ऊबाऊ हो जाता है। आपको हमेशा कुछ अलग करते रहना चाहिए।' अभिनेत्री ने मजाक में कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने भूतों के समुदाय का अच्छे से प्रतिनिधित्व किया है।'

फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' की अभिनेत्री ने सबसे पहले अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले 'एनएच-10' (2015) बनाई थी। अनुष्का (28) से जब यह पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा क्या काम करने में मजा आता है तो उन्होंने कहा कि वह अभिनय और फिल्म निर्माण दोनों का आनंद लेती है।

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है, इस एक्सेसरीज की दीवानी हैं अनुष्का शर्मा!

अभिनेत्री का कहना है कि वह दबाव में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। फिल्म उद्योग और दर्शकों ने जिस तरह से फिल्म 'फिल्लौरी' के ट्रेलर के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया दी है, उससे अनुष्का बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: 1909 में पहली बार मनाया गया था, जानें दिलचस्प बातें

'फिल्लौरी' फिल्म की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी करने के लिए पंजाब आता है। लेकिन पंडित उसे सबसे पहले खराब ग्रह-नक्षत्रों के कारण पेड़ से शादी रचाने के लिए कहता है और उसी पेड़ पर भूत रहती है। अनशाई लाल निर्देशित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी हैं और यह 24 मार्च को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का पर्सनल नंबर आया सबके सामने, 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए खुद करेंगी आपको फोन

Source : IANS

News in Hindi Anushka sharma phillauri
      
Advertisment