अमृता सिंह का छलका दर्द, कहा- पिता के बिना अकेले बच्चों को पालना..

सारा ने कहा-मेरी मां ने मुझे कभी भी किसी चीज की कमी नहीं महसूस होने दी. मेरे और मेरे भाई के पैदा होने पर मेरी मां ने कुछ और नहीं किया,

सारा ने कहा-मेरी मां ने मुझे कभी भी किसी चीज की कमी नहीं महसूस होने दी. मेरे और मेरे भाई के पैदा होने पर मेरी मां ने कुछ और नहीं किया,

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Amrita Singh and Sara Ali Khan

सारा अली खान और अमृता सिंह( Photo Credit : सारा अली खान (इंस्टाग्राम))

एक के बाद एक करके दो हिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली सारा अली खान को धड़ाधड़ फिल्में मिल रही है. सारा के इस कामयाबी के पीछे उनकी मां अमृता सिंह की मेहनत है. एक्टिंग से लेकर सारा के लिए स्क्रिप्ट तक का सलेक्शन अमृता सिंह ही करती हैं. हाल ही में अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमृता से जब पूछा गया कि पिता सैफ के बिना इब्राहिम और सारा की देखभाल कैसे कर ली?

Advertisment

इसके जवाब में अमृता सिंह ने कहा- जब जिम्मेदारी सिर पर पड़ती है तो सब खुद ही हो जाता है. अमृता से सवाल ये भी था कि सैफ के बाद उन्होंने दूसरी शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा? इस सवाल का जवाब न देते हुए उन्होंने इस पर चुप्पी साध लेना ही ठीक समझा. बता दें कि सनी देओल चाहते थे कि सारा उनके बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' के साथ पहली फिल्म करें लेकिन अमृता ने उनका ये ऑफर स्वीकार नहीं किया. जिसकी नाराजगी सनी देओल जाहिर करते हैं.

बता दें कि सारा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि "मुझे लगता है कि एक ही घर में नाखुश माता-पिता के रहने से अच्छा अलग-अलग घरों में खुश माता-पिता का रहना है. मेरी मां ने मुझे कभी भी किसी चीज की कमी नहीं महसूस होने दी. मेरे और मेरे भाई के पैदा होने पर मेरी मां ने कुछ और नहीं किया, हमारी परवरिश व देखभाल पर ही पूरा ध्यान दिया."सारा ने कहा-मेरी मां ने मुझे कभी भी किसी चीज की कमी नहीं महसूस होने दी. मेरे और मेरे भाई के पैदा होने पर मेरी मां ने कुछ और नहीं किया,

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan kedarnath Saif Ali Khan bollywood news sara ali khan news simmba
      
Advertisment