Advertisment

आमिर खान से लेकर अभय देओल तक, जानें 'ऐ दिल है मुश्किल' विवाद पर किसने क्या कहा!

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है, जिसके कारण इसका विरोध हो रहा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आमिर खान से लेकर अभय देओल तक, जानें 'ऐ दिल है मुश्किल' विवाद पर किसने क्या कहा!

फाइल फोटो

Advertisment

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर हो रहे विवाद में अब कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का नाम जुड़ गया है। इस विवाद पर गुरुवार को जोया अख्तर ने कहा कि फिल्म और फिल्ममेकर्स को इस तरह से टारगेट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, आमिर खान ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। इमरान खान ने डर की वजह से कुछ भी बोलने से मना कर दिया तो वहीं, अभय देओल ने विरोध का समर्थन किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने कहा, 'एक फिल्म की रिलीज़ से अगर आतंकवाद खत्म हो जाता तो हम बहुत सारी फिल्में पहले भी बैन कर सकते थे।'  

ज़ोया अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में यह कहा, 'उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया, कोई कानून नहीं तोड़ा। उन्हें सरकार वीज़ा देती है। वह कानूनी तौर पर यहां काम करते हैं।'

डायरेक्टर जोया ने आगे कहा, 'उन्होंने फिल्म की शूटिंग तब की थी, जब हालात शांत थे। आज फिल्म की रिलीज़ के वक्त सभी को तंग किया जा रहा है?'

वहीं, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने इस विवाद से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'आप इस बारे में मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) से बात करें। बता दें कि MAMI ने इस साल किसी भी पाकिस्तानी फिल्म का प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है।'   

कल्कि कोचलीन ने पाक फिल्मों के प्रदर्शन न करने के फैसले पर कहा, 'किसी भी तरह की सेंसरशिप और पूरी दुनिया में फिल्मों को देखने में सक्षम न होना दुख की बात है।'

अभय देओल ने विवाद पर कहा, 'अगर पाकिस्तान से संबंधित कोई भी प्रतिबंध लगाने से हमारे जवानों को मदद मिलती है तो मैं उसका समर्थन करता हूं।'

वहीं, इमरान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन मैं अगर कुछ बोलूंगा तो लोग मेरा घर जला देंगे। मैं लोगों के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहता हूं, इसलिए अपने विचारों को खुद तक ही रखूंगा।'

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है, जिसके कारण इसका विरोध हो रहा है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस सहित कई संगठनों ने फिल्म नहीं रिलीज होने की धमकी दी है। एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि वे फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे और उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाएंगे, जहां फिल्म चल रही होगी।

Zoya Akhtar
Advertisment
Advertisment
Advertisment