Advertisment

Ishq Vishk Rebound Teaser: ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन ने पहली फिल्म में दिए बिकिनी सीन, देखें टीजर

Pashmina Roshan Debut: ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना रोशन का बॉलीवुड में डेब्यू हो गया है. एक्ट्रेस इश्क-विश्क के सीक्वल में नजर आएंगी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ishq Vishk Rebound Teaser

Ishq Vishk Rebound Teaser( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ishq Vishk Rebound Teaser: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ 'इश्क विश्क रिबाउंड' (Ishq Vishk Rebound) का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) रोहित शराफ (Rohit Sharaf) जिबरान खान और नैला ग्रेवाल लीड रोल मे नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है जो 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इश्क विश्क रिबाउंड शाहिद कपूर की हिट फिल्म इश्क-विश्क का सीक्वल है. टीजर में पश्मीना रोशन काफी हॉट और सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में बिकिनी सीन दिए हैं. इंटरनेट पर फिल्म का टीजर काफी चर्चा में हैं. बता दें कि, पश्मीना रोशन बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की कजिन बहन हैं. वो इस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं.

मजेदार है फिल्म का टीजर
आज 16 मई गुरुवार को फिल्म के निर्माताओं ने एक दिलचस्प टीज़र जारी किया है. जो सभी को रोमांस, दोस्ती, धोखा और डबल मनोरंजन के साथ कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है. ये आपकी कोई आम प्रेम कहानी नहीं है. इसमें जबरदस्त नॉस्टेलजिया और रोमांस शामिल है. साथ में रोहित शराफ स्टेज पर थिरकते भी नजर आ रहे हैं. 

इश्क-विश्क का सीक्वल है ये फिल्म
इश्क विश्क रिबाउंड शाहिद कपूर की साल 2003 में आई हिट फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल है. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा अमृता राव भी लीड रोल में थीं. ये दोनों स्टार्स की पहली फिल्म थी जिसने उन्हें स्टारडम दिया था. अपनी प्यारी प्रेम कहानी के लिए मशहूर यह फिल्म लाखों लोगों को पसंद आई थी. लगभग दो दशकों के बाद फिल्म का सीक्वल लाया जा रहा है. इसमें ऋतिक रोशन की चचेरी बहन, पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नैला ग्रेवाल भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं.

निपुण अविनाश धर्माधिकारी के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी  21 जून को सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज Rohit Sharaf Pashmina Roshan Ishq Vishk Ishq Vishk Rebound Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment