अभिनेत्री चारू रोहतगी का निधन, फिल्म 'इश्कजादे' में निभाया था परिणीति की मां का किरदार

फिल्म इशकजादे में परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री चारू रोहतगी का सोमवार को निधन हो गया।

फिल्म इशकजादे में परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री चारू रोहतगी का सोमवार को निधन हो गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अभिनेत्री चारू रोहतगी  का निधन, फिल्म 'इश्कजादे' में निभाया था परिणीति की मां का किरदार

चारू रोहतगी (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्म इश्कजादे में परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री चारू रोहतगी का सोमवार को निधन हो गया। खबरों के मुताबिक उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Advertisment

परिणीति ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'इश्कजादे में आप बेहद प्यार करने वाली मां थीं। ईश्वर आपके परिवार को इस दुख से निकलने की शक्ति दे। आपको कभी भुला नहीं पाऊंगी।

चारू ने इश्कजादे के अलावा '15 पार्क अवेन्यू', 'सेकंड मैरिज डॉट कॉम' और '1920 लंदन' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा वह फिल्म 'नो वन किल्ड जैसिका' में भी नजर आईं थीं।

चारू ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियलों में भी काम किया है। हिट टीवी शो इस 'प्यार को क्या नाम दूं' में नजर आई थीं। टीवी की पारी उन्होंने शो 'लेडीज स्पेशल' से शुरू की थी और वो 'एक थी नायिका', 'त्रिदेवियां', 'प्रतिज्ञा', 'उतरन 'में भी काम किया है।

और पढ़ें: वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ जारी हुआ समन

Source : News Nation Bureau

Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon Arjun Kapoor Ishaqzaade Charu rohtagi Parineeti Chopra
Advertisment