शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने उड़ाया दीपिका पादुकोण का मजाक, कहा- चिउबाक्का

स्टार वॉर्स फ्रेंचाइज में च्यूबाका एक गोरिल्लानुमा प्राणी है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने उड़ाया दीपिका पादुकोण का मजाक, कहा- चिउबाक्का

अभिनेता ईशान खट्टर ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक फोटो पर मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने दीपिका को प्रसिद्ध 'स्टार वार्स' फ्रेंचाइजी के फिक्शनल किरदार के आधार पर चिउबाक्का कह दिया.

Advertisment

दीपिका ने सोमवार को न्यूयार्क के मेटगाला 2019 में शिरकत की थी. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. तस्वीर में वह ड्रेसिग मिरर के सामने बैठी हैं और अपना हेयर स्टाइल बनवा रही हैं. दीपिका की इस सेल्फी में उनकी तस्वीर नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि उनके बाल उनके चेहरे पर हैं.

View this post on Instagram

24/7

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका की इस तस्वीर को देखने के बाद ईशान ने इस मिरर सेल्फी की तुलना चिउबाक्का से की है. उन्होंने लिखा, 'चिउबाक्का क्या ये तुम हो?'

बता दें कि स्टार वॉर्स फ्रेंचाइज में च्यूबाका एक गोरिल्लानुमा प्राणी है. जिसके चेहरे पर काफी बाल हैं.

बता दें कि दीपिका ने जैक पोजन द्वारा डिजाइन किया गया पिंक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. जिसमें 3डी प्रिंट के छोटे-छोटे डिजाइन बने हुए थे जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों ड्रेस पर कढ़ाई की गई हो. जिसमें वह बिल्कुल प्रिसेंस नजर आ रही थीं. वैसे यह तीसरी बार है जब दीपिका इस समारोह में शामिल हुईं.

इससे पहले साल 2017 में वह पहली बार मेट गाला में आई थी जिसमें उन्होंने टॉमी हिलफिगर के एक सिंपल सफेद ड्रेस को पहना था और पिछले साल दीपिका, रेड गाउन और इसके साथ रेड हील्स में नजर आईं थी.वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली है.

Shahid Kapoor Deepika Padukone Ranveer Singh Ishaan Khattar Met Gala 2019 Deepika Padukone Selfie
      
Advertisment