अब ईशान खट्टर को हुई ये बीमारी, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया हाल

ईशान 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के बाद फिल्म धड़क में नजर आ चुके हैं.

ईशान 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के बाद फिल्म धड़क में नजर आ चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब ईशान खट्टर को हुई ये बीमारी, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया हाल

'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के बाद फिल्म धड़क में अपनी दमदार एक्टिंग जलवा बिखेर चुके ईशान खट्टर इल दिनों चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. इसके साथ ही ईशान ने लिखा-उन लोगों के लिए जो पूछ रहे थे. सॉरी, मैं दूर हो गया हूं...मैं चिकन पॉक्स से उभर रहा हूं.''

Advertisment

बता दें कि हाल ही में वह अपने भाई शाहिद कपूर के साथ कॉफी विद करण में नजर आए. जहां करण ने शाहिद के साथ मिलकर जाह्नवी को लेकर ईशान की काफी टांग खींची.

करण ने उनसे पूछा कि वो जाह्नवी का नंबर किस नाम से अपने मोबाइल में सेव रखते हैं जिसका जवाब काफी सरप्राइजिंग था. ईशान ने करण को जवाब देते हुए कहा- 'आर दोस पोटेटोस' यानी 'क्या वो आलू हैं?'

ईशान का ये जवाब सुनकर करण और उनके भाई शाहिद भी हैरान रह गए. ईशान ने बताया कि ये नाम जाह्नवी का ही दिया हुआ है. जिसके बाद वो हंसने लगते हैं. फिलहाल ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Ishaan Khattar Dhadak Chicken Pox
      
Advertisment