/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/24/ishaan-35.jpg)
'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के बाद फिल्म धड़क में अपनी दमदार एक्टिंग जलवा बिखेर चुके ईशान खट्टर इल दिनों चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. इसके साथ ही ईशान ने लिखा-उन लोगों के लिए जो पूछ रहे थे. सॉरी, मैं दूर हो गया हूं...मैं चिकन पॉक्स से उभर रहा हूं.''
बता दें कि हाल ही में वह अपने भाई शाहिद कपूर के साथ कॉफी विद करण में नजर आए. जहां करण ने शाहिद के साथ मिलकर जाह्नवी को लेकर ईशान की काफी टांग खींची.
करण ने उनसे पूछा कि वो जाह्नवी का नंबर किस नाम से अपने मोबाइल में सेव रखते हैं जिसका जवाब काफी सरप्राइजिंग था. ईशान ने करण को जवाब देते हुए कहा- 'आर दोस पोटेटोस' यानी 'क्या वो आलू हैं?'
Potato. Pot-AH-to. What's in a (caller) name?#KoffeeWithKaran#KoffeeWithShahid#KoffeeWithIshaanpic.twitter.com/Il3hE2To5l
— Star World (@StarWorldIndia) January 6, 2019
ईशान का ये जवाब सुनकर करण और उनके भाई शाहिद भी हैरान रह गए. ईशान ने बताया कि ये नाम जाह्नवी का ही दिया हुआ है. जिसके बाद वो हंसने लगते हैं. फिलहाल ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.