/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/28/egupta1-44.jpg)
ईशा गुप्ता( Photo Credit : फोटो- @egupta Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपनी स्टाइल मंत्र का खुलासा करते हुए कहा, 'मैं कपड़े खुद के लिए पहनती हूं, दूसरों के लिए नहीं.' 'जन्नत 2' की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का कहना है कि इंसान को किसी ट्रेंड के बजाय अपनी खुद की स्टाइल या शैली को फॉलो करना चाहिए.
एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपनी स्टाइल और फैशन से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिए.
यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसी अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज', जानिए पूरा मामला
1. आपका स्टाइल मंत्र क्या है?
ईशा : मेरा स्टाइल मंत्र कपड़े खुद के लिए पहनना है, दूसरों के लिए नहीं.
2. तीन फैशन टिप्स?
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) : एक बेहतरीन स्टाइलिस्ट का होना.
यह भी पढ़ें: कुशल पंजाबी की मौत से दुखी हुए करणवीर बोहरा, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट
3. एक बहुत ही साधारण से दिन में आप क्या पहनना पसंद करती हैं?
ईशा : मेरा स्टाइल बहुत रेट्रो (पुराने जमाने का) है और मुझे यह बहुत पसंद है.
4.अगर आप किसी खास समारोह में जाती हैं, तो क्या पहनना पसंद करेंगी?
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) : यह उस समारोह और उस विशेष समारोह के लिए मेरे मूड पर निर्भर करता है.
5. कुछ ऐसा, जिसे आपने अपनी मां या बहन के वॉर्डरोब से चुराया है?
ईशा : मेरी मां के गहनों का सेट, जिसे उन्होंने अपनी शादी के रिसेप्शन में पहना था, ये बेहद हल्के और कीमती हैं, मैंने शुरू से ही उन्हें यह कह रखा था कि मुझे यह चाहिए.
6. बॉलीवुड में आप किसे सबसे वेल-ड्रेस्ड शख्स मानती हैं?
ईशा : सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा.
7. कोई फैशन टिप्स?
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) : ट्रेंड नहीं, बल्कि अपने स्टाइल का अनुकरण करें.
8. अपने आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बताइए.
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) : मैं फिल्म 'टिप्सी' पर काम कर रही हूं जिसे दीपक तिजोरी निर्देशित कर रहे हैं. मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ और नहीं कह सकती सिवाय इसके कि यह चार गर्लफ्रेंड्स की कहानी है. बता दें कि ईशा गुप्ता (Esha Gupta) आखिरी बार अभिनेता अनुपम खेर के साथ फिल्म 'वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड' में नजर आई थीं.
Source : IANS/News Nation Bureau