Advertisment

Esha Deol Post: धर्मेंद्र के इमोशनल पोस्ट पर ईशा ने किया रिएक्ट, पोस्ट शेयर कर कह डाली ऐसी बात

धर्मेंद्र के इमोशनल पोस्ट के बाद अब ईशा देओल ने अपने पापा को चीयर अप करने के लिए एक पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Esha Deol Post

Esha Deol Post( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पिछले कुछ हफ्ते देओल्स के लिए काफी खुशी भरे रहे हैं. क्योंकि सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी कर ली है. उनकी शादी एक ग्रैंड इवेंट थी और सनी और उनकी पत्नी, बॉबी देओल और उनकी पत्नी, धर्मेंद्र और अन्य सहित पूरे देओल परिवार ने अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई. उनके अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां भी रिसेप्शन समारोह में शामिल हुईं. लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियां करण की शादी में नजर नहीं आईं, जिसने सबका ध्यान खींचा. इसके बाद, शोले अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों और दूसरी पत्नी का जिक्र करते हुए एक सीक्रेट पोस्ट शेयर किया. साथ ही, अब ईशा देओल ने अपने पिता के लिए एक नोट शेयर किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

आपको बता दें कि, अपने सोशल मीडिया पर ईशा देओल ने अपनी शादी के एल्बम से एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र के साथ उनके पति शामिल हैं. तस्वीर में ईशा अपने दुल्हन अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें उन्होंने लाल रंग की भारी कढ़ाई वाली साड़ी पहनी हुई है. वह एक कुर्सी पर बैठी हैं, जबकि उनके पति जो सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए हैं, उनके पास खड़े हैं. धर्मेंद्र अपनी बेटी के ठीक बगल में बैठे हैं और खुश दिख रहे हैं, जबकि हेमा मालिनी उनके पीछे खड़ी हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, ''लव यू पापा. आप सबसे बेस्ट हैं. मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं. खुश रहें और हमेशा खुश एवं स्वस्थ रहें. लव यू"

यह भी पढ़ें - Govinda: सुनीता नहीं होती तो माधुरी को चुनते गोविंदा, खुद किया खुलासा 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

ये पोस्ट धर्मेंद्र के पोस्ट के ठीक बाद आया है. बुधवार की रात, धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर ईशा के साथ एक खुश तस्वीर शेयर की. थ्रोबैक फोटो में पिता-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. इसके साथ ही उन्होंने एक नोट शेयर कर खुलासा किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके नोट में लिखा था, "ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे... मैं तख्तानी और वोहरा को प्यार करता हूं और आप सभी का दिल से सम्मान करता हूं... उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात करता...लेकिन.” 

Dharmendra Entertainment News news-nation esha deol dharmendra esha deol esha deol post news nation tv bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment