Isha Deol: फिल्म इंडस्ट्री में अपना हक नहीं मिल पाया, ईशा देओल ने बयां किया दर्द

ईशा (Isha Deol) से पूछा गया कि क्या इससे दर्द होता है, तो उन्होंने दृढ़ता से जवाब दिया,

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
ईशा देओल

ईशा देओल( Photo Credit : social media)

ईशा देओल (Isha Deol) बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेसस में से एक हैं. पिछले कुछ सालों में, वह धूम, ना तुम जानो ना हम, काल, नो एंट्री, युव्वा और क्या दिल ने कहां जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हाल ही में ईशा की फिल्म 'एक दुआ' ने 69वें नेशनल अवॉर्ड में नॉन फीचर स्पेशल मेंशन में जीत हासिल की. खैर, ईशा अपने करियर में काफी आगे बढ़ चुकी हैं. अब, ईशा (Isha Deol) ने अपने घर का दौरा किया और अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन के बारे में अज्ञात और दिलचस्प बातें भी साझा कीं. जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा कि इंडस्ट्री में उन्हें उनका हक नहीं दिया गया, तो ईशा ने जवाब देते हुए कहा, "हां."

Advertisment

'अच्छी चीजें मेरे पास आ रही हैं'

जब ईशा (Isha Deol) से पूछा गया कि क्या इससे दर्द होता है, तो उन्होंने दृढ़ता से जवाब दिया, "नहीं" और आगे कहा, "अब अच्छी चीजें मेरे पास आ रही हैं." इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ऐसा नहीं है कि मुझे बिल्कुल नहीं मिला. ये कुछ बहुत अच्छी फिल्में थीं जो मैंने कीं. लेकिन हां, मैं उस समय में और भी बहुत कुछ कर सकती थी. लेकिन वैसे भी, यह भी एक अद्भुत समय है और मैं इसका इंतजार कर रही हूं.''घर का दौरा करते समय, ईशा ने अपने करियर में अस्वीकार की गई फिल्मों के बारे में भी बताया. इतना ही नहीं, ईशा ने इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कार में 'एक दुआ' की बड़ी जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी  की. एक गेम के दौरान ईशा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक को-स्टार को थप्पड़ मारने और भी बहुत कुछ के बारे में खुलकर बात की.''

सभी दिलचस्प सवालों के जवाब देने के अलावा, ईशा ने अपने विशाल जुहू बंगले का दौरा भी किया, जो एक पारिवारिक घर है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र जी की पेंटिंग से लेकर कस्टमाइज्ड कुशन के प्रति उनके प्यार तक, ईशा का घर हर तरह से परफेक्ट है. और ठीक है, हम शर्त लगाते हैं कि आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे.

Source : News Nation Bureau

bollywood actresss isha deol news isha deol Latest Hindi news actress isha deol
      
Advertisment