/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/10/salman-96.jpg)
दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में हुआ. ईशा की शादी 12 दिसंबर को अजय और स्वाती पिरामल के बेटे आनंद से है. ईशा-आनंद के इस प्री वेडिंग सेरेमनी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए हैं. शादी के संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड से लेकर कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुईं. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने जमकर मस्ती करते दिखे. इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में कुछ ऐसा भी देखा गया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी. भाईजान सलमान खान को ईशा के भाई अनंत अबानी के पीछे स्टेज पर डांस करते हुए देखा गया. जो कि काफी वायरल हो रहा है.
अनंत के साथ स्टेज पर दिखे सलमान ने ब्लू शूट पहना हुआ था. वहीं अनंत गिटार बजा रहे थे और गाने में शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है का हिट गाना मुझको क्या हुआ है.. बज रहा था.
Ambanis can make Salman Khan a background dancer that too on SRK's song 🙃#IshaAmbaniSangeetpic.twitter.com/3USXjpov9p
— Sir Jadeja (@SirJadeja) December 9, 2018
इस वीडियो में सलमान खूब मस्ती करते दिखे. अनंत स्टेज पर आगे खड़े होकर डांस कर रहे थे तो पीछे सलमान खान बैकग्राउंड डांसर के साथ नाच रहे थे. जिसकी वजह से यह वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है.