/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/15/ishaambani-87.jpg)
ईशा अंबानी और नीता अंबानी (फोटो: इंस्टाग्राम)
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई है. उन्होंने आनंद पीरामल संग सात फेरे लिए. इस भव्य शादी में हर क्षेत्र से जुड़ी दिग्गज हस्तियां शरीक हुईं. ईशा की शादी और रिसेप्शन पार्टी से जुड़ी हर खबर जानने के लिए लोग बेहद एक्साइटेड हैं. हम आपको ईशा के लहंगे के बारे में एक खास बात बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा ने शादी में जो लहंगा पहना था, वह उनकी मां की शादी की साड़ी से बनाया गया था. मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ईशा का ब्राइडल लहंगा तैयार किया था.
ये भी पढ़ें: नीता के लिए बस में सफर करने लगे थे मुकेश अंबानी, कुछ ऐसे शुरू हुई थी उनकी LOVE STORY
View this post on InstagramBeautiful Bride Isha Ambani 💓 . (Pc:- @stylebyami)
A post shared by @ indian__cinema on
अबू जानी संदीप खोसला ने नीता अंबानी की 35 साल पुरानी लाल रंग की शादी की साड़ी को दुपट्टे का लुक दिया और लहंगे के साथ एड किया.
बता दें कि ईशा और आनंद ने मुंबई स्थित 27 मंजिला 'एंटीलिया' में सात फेरे लिए. शादी से पहले उदयपुर में संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शरीक हुईं.
Source : News Nation Bureau