देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल बुधवार (12 दिसंबर) को शादी के बंधन में बंध गए. ईशा-आनंद की इस शादी में बॉलीवुड, पॉलिटिक्स और स्पोर्ट्स वर्ल्ड से जुड़े कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. ईशा अंबानी की शाही शादी का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह देश की सबसे रॉयल शादीयों में से एक है. अब तक इस शादी की कई फोटो और वीडियोज सामने आ चुके हैं लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है वह बेहद शानदार वीडियोज में से एक है.
इस खास वीडियो में अमिताभ बच्चन और आमिर खान मेहमानों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं. ईशा की इस शादी में सभी बॉलीवुड स्टार्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लड़की वाले बनकर आमिर-अमिताभ ने खुले दिल से मेहमानों का स्वागत करते दिखाई दिए और मेहमानों को खुद खाना परोसा.
ईशा-आनंद की इस शादी में 27 मंजिला एंटालिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था. पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और प्रफुल पटेल जैसे अन्य शीर्ष हस्तियों भी इस शादी में शामिल हुए थे. रजनीकांत, अमिताभ और जया बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्य बच्चन, अमीर खान और किरण, शाहरुख खान और गौरी, सलमान खान से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स इस शादी के जश्न में शामिल हुए. उनके अलावा, सचिन तेंदुलकर और अन्य खेल दिग्गजों के साथ उद्यमी के.वी.कामथ, संजीव गोयनका, दीपक पारेख, शशि और अंशुमन रुइया, आदि गोदरेज, राहुल बजाज और हर्ष मारियावाला भी शादी में उपस्थित हुए.