/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/12/ishaambaniwedding-99.jpg)
#IshaAmbaniWedding की फोटोज
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी 12 दिसंबर को अंबानी आवास 'एंटीलिया' में होने वाली है. इसके लिए एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ईशा के दोनों भाई आकाश और अनंत पूरी तैयारी कर चुके हैं. वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस ग्रैंड वेडिंग में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी भी पहुंचे. इसके साथ ही बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों का जमावड़ा लगा. अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्य के साथ पहुंचे. लाल साड़ी में ऐश बेहद स्टनिंग और खूबसूरत नज़र आर ही हैं वहीं अभिषेक भी काफी हैंडसम नज़र आये. ऐश और आराध्या हल्का मिक्स मैच कॉम्बो में बेहद खूबसूरत नज़र आये. न्यूली वेड्स प्रियंका और निक ने भी रौनक बढ़ाई. इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ ग्रैंड वेडिंग में शामिल हुए.
Mumbai: Former President Pranab Mukherjee arrives at Antilia for the wedding of Isha Ambani-Anand Piramal. pic.twitter.com/LTNARYXZwo
— ANI (@ANI) December 12, 2018
Mumbai: Aishwarya Rai Bachchan-Abhishek Bachchan with their daughter Aradhya, Priyanka Chopra-Nick Jonas and Sachin Tendulkar-Anjali Tendulkar arrive at Antilia for the wedding of Isha Ambani-Anand Piramal. pic.twitter.com/BMymwW6ZkU
— ANI (@ANI) December 12, 2018
निक जोनास समेत लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री संगीत सेरेमनी अटेंड करने पहुंची थी.