/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/11/beyonce-20.jpg)
अमेरिकन पॉप सिंगर बियोंसे (फोटो: इंस्टाग्राम)
ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन तमाम बॉलीवुड सितारों ने डांस परफॉर्म किया, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा अमेरिकन पॉप सिंगर बियोंसे (Beyonce) की हो रही है. उन्होंने रॉयल शादी में धमाकेदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. बियोंसे की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बियोंसे की लाइव परफॉर्मेंस देख वहां मौजूद लोग एक्साइटेड हो गए. उनके दमदार गानों और डांस पर लोग जमकर थिरके.
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन को है अजीब शौक, न्यूड होकर..
View this post on Instagram#Beyonce sets the stage on fire at #IshaAmbani and #AnandPiramal’s pre-wedding event.
A post shared by Filmfare (@filmfare) on
बियोंसे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वीडियोज शेयर किए हैं.
बता दें कि इस पार्टी में अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हुईं.
इनके अलावा पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, सलमान खान, जाह्नवी कपूर समेत पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ.
Source : News Nation Bureau