सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के इन दिनों बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपना काफी वजन भी घटाया है। बता दें कि सारा अकसर बॉलीवुड इवेंट्स पर स्पॉट की जाती रही हैं। वहीं सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो शेयर की है।
इसमें से एक फोटो में वह अभिनेता रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जी हां, सारा अली खान ने बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की हैं।
इसके बाद से सुर्खियों का बाजार गर्म है। हालांकि, सारा और रणवीर की वह फोटो एक शादी में खींची गई है। इसके अलावा भी सारा ने कई फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Source : News Nation Bureau