'हिंदी मीडियम' पोस्टर
इरफान खान अभिनीत फिल्म 'हिंदी मीडियम' की रिलीज डेट एक सप्ताह आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी नजर आएंगी।
'हिंदी मीडियम' जो कि एक गंभीर विषय पर बनी फिल्म है, इसे बेहद ही हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट की इसकी जानकारी दी है। फिल्म की रिलीज डेट को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है।
Irrfan and Saba Qamar starrer #HindiMedium has been moved ahead by one week... Will now release on 19 May 2017.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 3, 2017
बता दें कि फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है, जबकि सचिन जिगर ने संगीत तैयार किया है। यह कहानी एक ऐसे पैरेन्ट्स की है, जो अपनी बेटी को इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं।
स्कूलों की हालत देख माता-पिता के मन में यह बात घर कर जाती है कि अंग्रेजी अब भाषा नहीं बल्कि एक स्टेटस है।
बेटी का एडमिशन करवाने के लिए अभिभावक क्या-क्या करते हैं। यह इस फिल्म में मुख्य अंश है। फिल्म की रिलीज डेट 12 मई की जगह अब 19 मई 2017 तय की गई है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2': प्रभास ने लिए 25 करोड़, जानें और कलाकारों ने कितनी ली फीस
फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पर शुरू हो चुका है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है। इरफान और सबा के अलावा फिल्म में दीपक डोब्रियाल और अमृता सिंह भी नजर आएंगे।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau