/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/06/irrfan-angreji-100.jpg)
इरफान खान (ट्विटर)
कैंसर से जंग लड़ने के बाद अभिनेता इरफान खान अपने काम पर वापस लौट आए हैं. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म अंग्रेजी मीडियम को होमी अदजानिया डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की पहली शूटिंग उदयपुर के अलावा लंदन में भी होगी. तो वहीं अब फिल्म के सेट से इरफान की एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें उन्होंने सिर पर हेलमेट पहनी हुई है.
बता दें कि इरफान अंग्रेजी मीडियम में मिठाई के दुकानदार की भूमिका में होंगे तो वहीं दीपक डोबरियाल उनके भाई के रोल में और राधिका मदान, इरफान की बेटी की भूमिका में होंगी. वहीं मनु ऋषि उनके कजिन के भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म की पूरी कहानी मिठाई के बिजनेस और दुकानदारी के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी.
Emotional moment when Irrfan joined us for #AngreziMedium, says producer Dinesh Vijan... Xclusiv info on the film:
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2019
☆ Irrfan runs a mithai shop.
☆ Deepak Dobriyal plays his brother and Manu Rishi, their cousin, all rivals in mithai biz.
☆ Radhika Madan plays Irrfan’s daughter. pic.twitter.com/3Hgz4iJccB
अभिनेत्री करीना कपूर खान 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में अभिनेता इरफान खान के साथ दिखाई देंगी. खबरों की मानें तो इस फिल्म में करीना एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा सकती हैं.
बता दें कि इससे पहले इरफान फिल्म हिंदी मीडियम में भी नजर आए थे. साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित 'हिंदी मीडियम' में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित थी. आईफा अवॉर्डस के 19वें संस्करण में अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरुस्कार से नवाजा गया था.